जिला कार्यालय सभागार में षिक्षा विभाग के केन्द्र व्यवस्थापक सकंुल प्रभारियोंद्ध की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मंगेष घिल्डियाल ने षिक्षाधिकारियों को सूचनाओं के आदान.प्रदान हेतु सरलीकरण पर जोर देने को कहा।
जिला कार्यालय सभागार में षिक्षा विभाग के केन्द्र व्यवस्थापक सकंुल प्रभारियोंद्ध की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मंगेष घिल्डियाल ने षिक्षाधिकारियों को सूचनाओं के आदान.प्रदान हेतु सरलीकरण पर जोर देने को कहा। इसके साथ ही समस्त षिक्षकों को अपने पद की गरिमा बनाये रखने हेतु स्कूल समय पर षिक्षण पर ही ध्यान देने के निर्देष दिए। कहा कि षिक्षकों को जो भी सूचना बनानी होती है वे स्कूल समाप्ति से आधे घंटे पूर्व ही सूचनाध्पत्र बनाये। प्रतिमाह नवोदय विद्यालय में प्रवेष हेतु विद्यालय में अभ्यास परीक्षा आयोजित कराई जाती है। अभ्यास परीक्षा के दिन किसी भी हेड मास्टर द्वारा सहायक की छुट्टी व उपषिक्षाधिकारी द्वारा हेडमास्टर का अवकाष स्वीकृत नही किया जाएगा। किसी भी शासकीय व अद्र्वषासकीय विद्यालय से षिक्षक की व्यवस्था अन्य विद्यालय में की जाती है। तो सभी को आदेषों का अनुपालन करना होगा। आदेषों की अवहेलना पर संबधित का वेतन रोक दिया जाएगा। जनपद के समस्त षिक्षकों को अपनी टीचर्स डायरी में कमजोर बच्चों के नाम अंकित करने होगें। साथ ही उल्लिखित करना होगा कि बच्चा किस विषय में कमजोर है व सुधार हेतु षिक्षक द्वारा क्या किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालयों में संचालित हो रहे रूम टू रीड व अन्य कार्यक्रमों की उपयोगिता का विवरण बनाकर शासन को प्रेषित करने के भी निर्देष षिक्षाधिकारी को दिए। लक्ष्य एप में सभी षिक्षकों द्वारा अभिभावक षिक्षक संघ की बैठक का कार्यवृत अपलोड किया जाएए इसके लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को लक्ष्य एप में माॅडयूल एड करने के निर्देष दिए। कहा कि समस्त षिक्षकों द्वारा एप में प्रतिमाह कंपीटंेसी फीड की जाएए यह समस्त सकंुल प्रभारी सुनिष्चित कर ले। इस अवसर पर मुख्य षिक्षाधिकारी सीण्एनण् कालाए जिला षिक्षाधिकारी माध्यमिक एलण्एसण् दानूए जिला षिक्षाधिकारी बेसिक डाॅ विद्याषंकर चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।