उत्तराखंड: राशन डीलरों के लाभांश और भाड़े के भुगतान में एकरूपता लाने के निर्देश
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने राशन डीलरों के लाभांश और भाड़े के भुगतान में एकरूपता लाने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसी भी जिले में भुगतान में देरी या असमानता न रहे।
SHABD,Dehradun, October 7,
07 अक्तूबर 2025, देहरादून

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने राशन डीलरों के लाभांश और भाड़े के भुगतान में एकरूपता लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि किसी भी जिले में भुगतान में देरी या असमानता न रहे। विधानसभा भवन में विभाग के अधिकारियों और ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र से मिलने वाले बजट का वितरण इस तरह किया जाए कि किसी भी डीलर का बैकलॉग बाकी न रहे। इसके अलावा उन्होंने दाल वितरण में विविधता लाने, डीलरों का कमीशन बढ़ाने और ई-पॉश मशीनों की दिक्कतें दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-पॉश सिस्टम फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू है, इसलिए इसमें दिखने वाले त्रुटिपूर्ण डेटा के आधार पर किसी डीलर के खिलाफ कठोर कार्रवाई न की जाए।
