Spread the love

नई दिल्ली। कभी देश की नवरत्न कंपनियों में शुमार रही इस सरकारी कंपनी BSNL और MTNL की इस वक्त हालात इतनी खराब है कि वह अपने 54 हजार कर्मचारियों की छुट्‌टी करने जा रही है। बीएसएनएल बोर्ड ने पैसों की बचत के लिए कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 60 वर्ष से घटाकर 58 साल करेगी। साथ ही स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम (Vrs) के लिए भी उम्र सीमा 50 वर्ष की जाएगी। वीआरएस लाने के प्रस्ताव को कैबिनेट में भेज दिया गया है। अगले हफ्ते तक कैबिनेट इस प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने भी वीआरएस स्कीम लाने के लिए सरकार को मंजूरी दी है। दूरसंचार विभाग ने कैबिनेट के पास प्रस्ताव भेजा है। चुनाव आयोग ने भी इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। बता दें कि मंजूरी मिलने के बाद कंपनियां बॉन्ड के जरिए वीआरएस की रकम जुटा सकेंगी। VRS लाने के लिए 6,365 करोड़ रुपए का प्रवाधान है। बीएसएनएल में वीआरएस लाने के लिए 6,365 करोड़ रुपए का प्रवाधान है। वहीं, एमटीएनएल में वीआरएस के लिए 2,120 करोड़ का प्रवाधान है। इस योजना के तहत 50 साल से ज्यादा उम्र वाले वीआरएस ले सकेंगे। बीएसएनएल में 54000 कर्मचारियों की उम्र 50 साल से ज्यादा है। बीएसएनएल में कुल 1.75 लाख कर्मचारी हैं।


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *