Spread the love

जाड़ी संस्था की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज कमद में छात्र-छात्राओं के साथ जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया कि वर्ष 2025 को जल वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि एक जल ही है जो कि हम अपनी भावी पीढ़ी को दे उपहार के रूप में देंगे। उसके लिए बहुत आवश्यक है कि हम अपने आसपास जल संरक्षण करें। सेमवाल ने बताया कि जनपद और प्रदेश के सभी विद्यालयों को अभियान से जोड़ा जाएगा, जिससे कि हर स्कूल एक-एक जलस्रोत को गोद ले सके। एनएसएस प्रभारी अरविंद गुसाईं ने कहा की जल स्रोत को पुनर्जीवित करने की मुहीम से जुड़ कर हम पानी और पर्यावरण बचाने के लिए हर छात्र और नागरिक को प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर जयंत शाह, विपिन सेमवाल, मधुसूदन, मनजीत, अभिषेक लब्बू, अम्बा, सरस्वती, रीना, दुर्गा, गंगेश्वरी, गोविंद आदि मौजूद रहे।


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed