Spread the love

84 छात्र छात्राओं ने किया शांतिकुंज का भ्रमण । रविवार को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी के कक्षा 09 से कक्षा 12 तक अध्ययनरत 84 छात्र छात्राओं का दल शांति कुंज हरिद्वार व देव संस्कृति विश्वविद्यालय गया। प्रधानाचार्य श्री शोबेन्द्र जोशी और गणित प्रवक्ता श्री संजय ध्यानी के नेतृत्व में शांति कुंज में दल की आगवानी शांति कुंज के साधक श्री मुकेश वर्मा जी ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को गायत्री मंत्र के महत्व को समझाया साथ ही स्वामी श्री श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा शांतिकुंज की स्थापना व इसके उद्देश्यों के बारे में बताया। सभी छात्रों ने वहां ध्यान कक्ष में ध्यान साधना की, प्रसाद भवन में प्रसाद ग्रहण किया , गायत्री मंदिर व अखंड ज्योति के दर्शन किए तथा सुंदर पुष्प वाटिकाओं में भ्रमण किया । इसके अलावा भ्रमण दल के द्वारा देव संस्कृति विश्वविद्यालय का भी भ्रमण किया गया , जहाँ उन्होंने देव संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य व उपलब्धियां के बारे जानकारी ली। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने औषधि पादपों की वाटिका, गौशाला, वस्त्र निर्माण में लगे हथकरघा उद्योग को देखा। स्वावलंबन केंद्र सभी छात्र-छात्राओं के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। छात्र-छात्राओं व अध्यापक अध्यापिकाओं ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के परिसर में विभिन्न दुकानों से आवश्यक सामग्रियां भी खरीदी ।भ्रमण दल में शिक्षक श्री वेद प्रकाश धस्माना जी, श्री दीपक लखेड़ा जी , श्री सुनील कुमार खंतवाल जी, श्री वीरेंद्र रावत जी , श्रीमती कल्पेश्वरी बलोदी जी व श्रीमती सुधा शर्मा जी भी साथ रहे ।


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *