Spread the love

कार्यालय -जिला सूचना अधिकारी
पौड़ी गढ़वाल

मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण को देखते हुए कानून सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद करने के लिए निर्देश

श्रीनगर में देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षा ग्रहण करने आए छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम में करेंगे अपने-अपने राज्यो की संस्कृति का प्रदर्शन

सूचना/श्रीनगर/11 नवंबर 2024:- आगामी 14 नवंबर को श्रीनगर में शुरू होने जा रहे सप्ताहिक बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के शुभारंभ अवसर पर प्रस्तावित मुख्यमंत्री जी के भ्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने श्रीनगर स्थित नगर निगम के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमो, साहसिक जल क्रीड़ा, विभागीय स्टॉल सहित विद्युत, पेयजल, फायर सैफ्टी सहित तमाम पहलुओं पर विचार विमर्श के उपरांत उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय से पूरी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने श्रीनगर में शिक्षा ग्रहण करने आये देश के विभिन्न राज्यो के इच्छुक छात्रों व पीयूष मिश्र/इंडियन ओशियं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल करने के साथ साथ श्रीनगर की पुरानी फ़ोटो, विकसित होता श्रीनगर व इसके फ्यूचरिस्टिक फ़ोटो गैलरी, शास्त्र प्रदर्शनी, 13 को धारीदेवी से कमलेश्वर तक जल कलश यात्रा को कार्यक्रम में शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी को भव्य तरीके से मनाए जाने की आवश्यकता है ताकि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए आगन्तुको के माध्यम से एक देशव्यापी संदेश डिलीवर किया जा सके। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में साहसिक क्रीड़ा, यात्रा, शिक्षा, विद्युत उत्पादन संबंधी गतिविधियों को लेकर एक उभरता डेस्टिनेशन बन रहा है। यह संदेश देश विदेश तक पहुचाने के लिए यह मेला एक सिग्नेचर का काम करेगा। इसके उपरांत उन्होंने मेला आयोजन स्थल आवास विकास मैदान का निरीक्षण व गंगा दर्शन पॉइंट पर आयोजित ईगास बग्वाल कार्यक्रम में शिरकत की।

बैठक में एसडीएम नूपुर वर्मा, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अरुण व्याला, तहसीलदार धीरज सिंह राणा, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खाती, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान, फ़ूड सैफ्टी ऑफिसर अजब सिंह रावत, बीईओ अश्विनी रावत आदि उपस्थित थे।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
ADIO, DIPR, PAURI GARHWAL


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed