उत्तराखंड के एक ओर जवान हुए शहीद
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के पिंगलिना में आ’तंकियों से एनकाउंटर में मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल समेत चार जवान शहीद हो गए। 55 राष्ट्रीय राइफल में तैनात मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे। एनकाउंटर के दौरान वो आ’तंकियों को घेरे हुए थे, तभी गोली लगने से वो शहीद।