चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनावों का आखिरकार ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में ऐलान किया कि 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव 9 चरणों में होंगे। पहले चरण के तहत मतदान 11 अप्रैल को होगा । इसी क्रम में दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल , तीसरा 23 अप्रैल , चौथा 29 अप्रैल , पांचवां चरण 6 मई , छठा 12 मई और अंतिम सातवां चरण 19 मई को होगा । इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने घोषणा करते हुए कहा कि सभी मतदान की काउंटिंग 23 मई हो होगी । इतना ही नहीं इस दौरान चुनाव आयुक्त ने लोकसभा चुनावों के लिए एक नंबर जारी करते हुए अपना नाम चेक करने की सुविधा का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मतदाता 1590 पर फोन करके अपना नाम चेक कर सकते हैं।
बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा चुनावों का ऐलान करने के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार 7 चरणों में मतदान होगा । जबकि मतगणना 23 मई को होगी । इस दौारन मुख्य चुनाव आयुक्त ने ऐलान किया कि पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा , दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होगा , तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों पर , चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों पर , पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों पर , छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा और अंतिम सातवें चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
बताया गया कि इस बार 10 लाख बूथों पर वोट डाले जाएंगे । सभी पोलिंग बूथों पर VVPAT मौजूद होगा। सभी ईवीएम पर उम्मीदवारों की तस्वीर भी होगी। इसके तहत आज शाम से ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। इतना ही नहीं इस बार चुनाव आयोग से किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए एक एप बनाया गया है।
मतदान की तारीखों का ऐलान करने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि मतदान के 48 घंटे पहले लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लग जाएगा । उन्होंने कहा – हमारा उद्देश्य देश में निष्पक्ष चुनाव करवाना है । इसके लिए हमने चुनाव पर अफसरों की बैठक ली। वहीं चुनाव खर्च को लेकर आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ भी कई दौर की बैठक हुईं। इस दौरान चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनावों के दौरान बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है। इतना ही नहीं मौसम और त्योहारों का भी ध्यान रखते हुए चुनावों की तारीख को निश्चित किया है।
उन्होंने कहा कि इस बार 8 करोड़ 43 लाख वोट बढ़े हैं। इन सबकों मिलाकर इस बार 90 करोड़ लोग 17वीं लोकसभा के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इस साल खास बात ये है कि 18-19 साल के 1.5 करोड़ वोटर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।