मिस वर्ल्ड 2018 का ताज मेक्सिको की सुंदरी के सिर सजा
मिस वर्ल्ड 2018 का ताज मिस मेक्सिको के सिर सज गया है। भारत की ओर से अनुकृति वास ने इसमें हिस्सा लिया था लेकिन वह टॉप 12 में अपनी जगह नहीं बना सकीं।
मेक्सिको की वेनेसा पोन्स डे लियॉन चुनी गई मिस वर्ल्ड 2018
मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने डे लियॉन को पहनाया ताज
चीन के सान्या शहर में हुआ था
भारत की तरफ से गई अनुकृति वास टॉप 30 तक ही जगह बना सकीं
चीन के सान्या में चल रहा मिस वर्ल्ड 2018 कॉन्टेस्ट अपने अंजाम तक पहुंच गया है। शनिवार को मेक्सिको की वेनेसा पोन्स डे लियॉन को 68वें मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट का विनर चुना गया है। मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने उन्हें यह ताज पहनाया है। वहीं थाईलैंड की निकोलेन पिशापा को फर्स्ट रनरअप चुना गया है।
अपना ताज सौंपते हुए भारतीय सुंदरी मानुषी छिल्लर ने अपनी जर्नी को याद किया। भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु की अनुकृति वास ने हिस्सा लिया था। अनुकृति टॉप 30 में शामिल हुई थीं, लेकिन इसके बाद वह टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं। मिस वर्ल्ड के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर भी यह खबर शेयर की है। भारत के अलावा टॉप 30 में चिली, फ्रांस, बांग्लादेश, जापान, मलेशिया, मॉरिशस, मेक्सिको, नेपाल, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, थाइलैंड, युगांडा, अमेरिका, वेनेजुएला और वियतनाम शामिल है।