10 अप्रैल ब्रिटिश सरकार ने हिन्दू मुस्लिम एकता को तोड़ने के लिए दो प्रमुख नेताओं डॉ सत्यपाल और डॉ सैफुदिन किचलू को अमृतसर में ग्रिफ्तार किया
ग्रिफ्तारी के बाद प्रदर्शन और संघर्ष हुआ जिसमें 20 भारतीय मारे गए
बदले में आक्रोशित भारतीयों ने 5 अंग्रेजों को मार दिया
जिसके परिणाम स्वरूप 13 अप्रैल को ब्रिटिश लेफ्टिनेंट गवर्नर सर् माइकल ओ डायर ने लोगों को सबक सिखाने के लिए ये नरसंघार किया ।
सौ साल बाद ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर टेरीजा ने केवल अफसोस (regret)जताया है माफी (apology) नही
जो अभी भी भारतीयों के प्रति नस्लभेद को दर्शाता है
तर्क ये दिया गया कि अगर माफी मांगी गई तो उससे वित्तीय उलझन पैदा हो जाएगी
[13/04, 08:16] Dinesh: तर्क ये दिया गया कि अगर माफी मांगी गई तो उससे वित्तीय उलझन पैदा हो जाएगी
[13/04, 08:22] Dinesh: ब्रिटिश संसद हाल में हुई बहस में लेबर पार्टी ने स्पष्ट तौर पर माफी मांगने को कहा वहीं कंजरवेटिव पार्टी ऐंसा नही मानती , जिसके नेता विंस्टन चर्चिल थे उस समय।