Spread the love

10 अप्रैल ब्रिटिश सरकार ने हिन्दू मुस्लिम एकता को तोड़ने के लिए दो प्रमुख नेताओं डॉ सत्यपाल और डॉ सैफुदिन किचलू को अमृतसर में ग्रिफ्तार किया
ग्रिफ्तारी के बाद प्रदर्शन और संघर्ष हुआ जिसमें 20 भारतीय मारे गए
बदले में आक्रोशित भारतीयों ने 5 अंग्रेजों को मार दिया
जिसके परिणाम स्वरूप 13 अप्रैल को ब्रिटिश लेफ्टिनेंट गवर्नर सर् माइकल ओ डायर ने लोगों को सबक सिखाने के लिए ये नरसंघार किया ।
सौ साल बाद ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर टेरीजा ने केवल अफसोस (regret)जताया है माफी (apology) नही
जो अभी भी भारतीयों के प्रति नस्लभेद को दर्शाता है
तर्क ये दिया गया कि अगर माफी मांगी गई तो उससे वित्तीय उलझन पैदा हो जाएगी
[13/04, 08:16] Dinesh: तर्क ये दिया गया कि अगर माफी मांगी गई तो उससे वित्तीय उलझन पैदा हो जाएगी
[13/04, 08:22] Dinesh: ब्रिटिश संसद हाल में हुई बहस में लेबर पार्टी ने स्पष्ट तौर पर माफी मांगने को कहा वहीं कंजरवेटिव पार्टी ऐंसा नही मानती , जिसके नेता विंस्टन चर्चिल थे उस समय।


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *