Spread the love Spread the love Post navigation *अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रारम्भ ।* बेहतरीन उत्पादों के साथ पहुंचे 20 देश राजधानी के प्रगति मैदान में आज से 38वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुवाद हुई। मेले में इस बार 20 देशों के उत्पाद देखने को मिलेंगे। और भारत के अगल-अलग राज्यों के उत्पाद भी लोग खरीद सकेंगे। इस वर्ष व्यापार मेले की थीम ‘रूरल इंटरप्राइजेज एन इंडिया’ यानि *‘भारत में ग्रामीण उद्यम* ’ रखी गई है। इसका उद्देश्य ग्रामीण व्यापारों को बढ़ावा देना है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने व्यापार मेले का उद्घाटन किया। व्यापार मेले में इस बार अफगानिस्तान, बहरीन, हांगकांग, इंडोनेशिया, ईरान, किर्गिजस्तान, म्यांमार, नेपाल, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, थाईलैंड, ट्यूनिशिया, तुर्की, तिब्बत, संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई), यूनाइटेड किंगडम (लंदन) और वियतनाम शामिल हो रहे हैं। इस वर्ष मेले के आयोजन में अफगानिस्तान सहयोगी देश हैं जबकि नेपाल के संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य फोकस देश हैं। इसके साथ ही झारखंड फोकस राज्य है, जिसको बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्रगति मैदान में हॉल नंबर 9 और 10 में दर्शक विदेशी उत्पादों को खरीद सकेंगे। कांस्टेबल सविता संवार रहीं कूड़ा बीनते बच्चों का भविष्य,