होम स्टे से मिलेगा उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार: सतपाल महाराज
प्रदेश के सिचाई, लघु सिंचाई पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन रोकने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में होम स्टे योजना काफी मददगार साबित होगी। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सनराइज फॉल ‘दीवा का डांडा’ में शीघ्र ही रोप-वे का निर्माण किए जाने की बात भी कही।
विकासखंड पोखड़ा के राजकीय इंटर कालेज में आयोजित पोखड़ा विकास मेले में मुख्य अथिति केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि ने कहा कि पलायन रोकने के लिए टूरिस्ट डेस्टिनेशन बहुत ही अच्छा विकल्प है और पहाड़ के सुदूर के क्षेत्रों के पौराणिक स्थान हैं उनको भी पर्यटन से जोड़ने की रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने साहसिक पर्यटन, रोपवे व झील जैसी योजनाओं का निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाने की बात भी कही। कहा सतपुली व खैरासैंण में जल्द झील के निर्माण का कार्य भी शुरू कराया जाएगा। कहा की दीवा का डांडा के रोपवे का निर्माण कार्य किए जाने को लेकर सर्वे किया जा रहा है। इसके अलावा, रुद्रप्रयाग में कार्तिकेय स्वामी मंदिर, केदारनाथ व पौड़ी जनपद के नीलकंठ मंदिर स्थलों में आने वाले समय में रोपवे का निर्माण किया जाएगा। पोखड़ा विकास मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी आयोजित किये गये ।