जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने सिंगल विंडो अधिनियम के अन्तर्गत गठित जिला प्राधिकृत समिति ‘‘उद्योग मित्र‘‘ विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2008 (यथा संशोधित 2011) नीति 2015 के अन्तर्गत गठित समिति उद्योग मित्र की उप समिति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने गत बैठक के प्रस्तावों पर की गई कार्यों की जानकारी ली तथा विभिन्न उद्योगों से संबंधित मामलों पर की कार्य प्रगति की अद्यतन रिर्पोट की भी जानकारी ली। उन्होंने अग्रिम कार्यों की प्रगति देने हेतु प्रबंधक उद्योग एवं संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं को भी सुना। समस्याआंें के निस्तारण हेतु प्रबंधक उद्योग को कार्यवृत्त में लाने के निर्देश दिये। डीडीओ वेद प्रकाश, प्रबंधक उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, अधिशासी अभियंता विद्युत अभिनव रावत, रेंज अधिकारी कोटद्वार आरपी पंत, सहायक अभियंता पीसी नैनवाल, सहायक अधिकारी लीड बैंक अनिल कुमार सिंह, अनुराग नेगी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।