कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत कण्वाश्रम में निर्माण कार्य रोकने पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने रोष जताया है। उन्होंने सरकार पर कोटद्वार की घोर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि वर्तमान सरकार के प्रतिनिधियों ने निजी स्वार्थों के लिए कोटद्वार की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए कोटद्वार में बन रहे विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल के निर्माण पर रोक लगा दी।रविवार को पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी कण्वाश्रम में झील निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे, लेकिन उन्हें निर्माण कार्य बंद मिला। पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि कण्वाश्रम के समग्र विकास को कांग्रेस कार्यकाल में करोड़ों की योजना स्वीकृत हुई, लेकिन सत्ता परिवर्तन के साथ ही सरकार ने अपने निजी स्वार्थ के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की बलि चढ़ाते हुए उक्त कार्य को रूकवा दिया। सरकार की शह पर सफेदपोशों व ठेकेदारों ने जेसीबी मशीनों से कण्वाश्रम नदी को खोदते हुए वहीं की मिट्टंी वाली रेत, गारे व पत्थरों से घटिया व अधूरी दीवार बना दी। अधूरे निर्माण से क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। कहा कि वे कोटद्वार के समग्र विकास के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे। इस मौके पर पार्षद राकेश बिष्ट, विवेक शाह, अमित नेगी, आशा चौहान, पूर्व ग्राम प्रधान गणेश डबराल, मनोज नेगी आदि मौजूद रहे।