जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल की अध्यक्षता में आज संचालन मण्डल समिति राजकीय बेस चिकित्सालय, कोटद्वार की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने गत बैठक में दिये गये निर्देशों पर कार्य प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए पारित प्रस्तावों की पुष्टि एवं बजट पर चर्चा तथा आगामी प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा कर संबंधित कार्यों हेतु अनुमोदन/आवश्यक दिशानिर्देश दिये। उन्होंने बेस अस्पताल में पुलिस चैकी स्थापित करने हेतु डीओ लेटर जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अस्पताल में उपकरण सामाग्री आदि क्रय करने के प्रस्ताव पर कहा कि जन सुविधा के लिए जरूरत सामाग्री को प्राथमिकता के आधार पर लेना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने अस्पताल में बैडों की संख्या की अपेक्षा सफाई कार्मिक न होने पर नियमावली के तहत कार्यवाही करने निर्देश दिये। कहा कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। वहीं सीएमएस आर.सी चैहान को अस्पताल के लम्बित वाद के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये। जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढवाल।