उत्तराखण्ड सरकार मीडिया सेन्टर विधान सभा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभागद्ध देहरादून प्रेस नोट दूरभाषरू 0135.2666767ध्फैक्सरू 2666767 देहरादून 31 मईए 2019मी0से0द्ध प्रेस नोट संख्यारू 01 प्रदेश के कृषिए कृषि विपणनए कृषि प्रसंस्करणए कृषि शिक्षाए उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में टिहरी गढ़वाल जनपद के नौथा में एग्रो क्लस्टर स्थापित किये जाने विषय पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा एग्रो क्लस्टर स्थापित करने के लिए धन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा एक सप्ताह के भीतर मण्डी परिषद को धन उपलब्ध कराया जाए। इनमें से मण्डी बोर्ड 5ण्75 करोड़ रू0 हेतु प्रबन्ध करना है। मण्डी बोर्ड 5 करोड़ रू0 लोन द्वारा और 75 लाख रू0 अन्य संसाधनों से धन का प्रबन्धन करेंगी तथा 3 करोड़ सीड्स सर्टिफिकेशन बोर्ड का प्रबन्ध करेगी तथा हार्टिकल्चर मार्केटिंग बोर्ड को 4 करोड़ रू0 का प्रबन्ध करेगी तथा 50 लाख रू0 आर्गेनिक बोर्ड प्रबन्ध करेगी। राज्य सरकार से एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर में मेगा फूड पार्क जैसी सुविधाओं का भी इस योजना में छूट दी जायेगा। नौथा स्थित भूमि पर निजी फर्मों द्वारा स्थापित की जाने वाली 5 यूनिट्स को आबंटित भू.खण्ड का क्षेत्रफल डीपीआर तैयार किया जायेगा। किसान सम्पद्ध योजना के अन्तर्गत ग्राम नौथा में कुल 4ण्144 भूमि एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर की स्थापना की जायेगी। उक्त भूमि में 2ण्486 हेक्टेयर भूमि कृषि विभाग तथा 1ण्658 हेक्टेयर कृषि काश्तकार की निजी भूमि है। कृषि विभाग के नाम भूमि 2ण्486 हेक्टेयर भूमि मण्डी परिषद को लीज पर दी जा चूकि है। निजी काश्तकारों की 1ण्658 हेक्टेयरए 4 एकड़ भूमि मण्डी परिषद द्वारा क्रय किया गया है। इस अवसर पर सचिव उद्यान डीण् सेंथिल पाण्डियनए प्रबन्ध निदेशक जैविक उत्पाद परिषद विनय कुमारए अपर निदेशक कृषि केण्सीण् पाठकए महाप्रबन्धक मण्डी बोर्ड विजय कुमारए प्रबन्ध निदेशक मण्डी परिषद बीण्एसण्चलाल इत्यादि मौजूद थे। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभागए मो0 9412074595