Spread the love

उत्तराखण्ड सरकार मीडिया सेन्टर विधान सभा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभागद्ध देहरादून प्रेस नोट दूरभाषरू 0135.2666767ध्फैक्सरू 2666767 देहरादून 29 मईए 2019मी0से0द्ध प्रेस नोट संख्यारू 01 प्रदेश के सहकारिताए उच्च शिक्षाए दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्रीस्वतंत्र प्रभारद्ध डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभाए सभाकक्ष में अशासकीय महाविद्यालयों के प्रबन्ध तंत्र और उच्च शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा राज्य वित्त पोषित समस्त अशासकीय महाविद्यालयों में पारदर्शिता लानेए उनके संचालन के सम्बन्ध में आ रही विभिन्न दिक्कतों को दूर करते हुए उनकी गुणवत्ता में सुधार लाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। डाॅ0 रावत ने कहा कि सरकार की मंशा सभी महाविद्यालयों में होने वाली नियुक्तियोंए संचालन और प्रबन्धन में पूरी तरह से पारदर्शिता लाते हुए उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसके लिए उन्होंने इन महाविद्यालयों में होने वाली नियुक्तियों को उत्तरखण्ड लोक सेवा आयोग अथवा उच्च शिक्षा संस्थान के माध्यम से करवाते हुए नियुक्तियों में पारदर्शिता लानेए प्रत्येक महाविद्यालय को अनिवार्य रूप से नैक और 12बीद्ध करवाने जिससे गुणवत्ता बनी रहे और रुसा ग्राण्ट के तहत अनुदान भी प्राप्त होता रहे करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु ऐसे महाविद्यालयों का प्रान्तीयकरण करना चाहती हैए इस सम्बन्ध में सभी महाविद्यालय अपने सुझाव प्रेषित करेंए साथ ही यह भी कहा कि सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली बनाये रखने अथना हटाने के लिए सभी महाविद्यालयों के प्रबन्धकों और छा़त्र.छात्राओं की राय लेने की बात कही। मा0 मंत्री द्वारा यह भी कहा गया कि सरकार उच्च शिक्षा में व्यापक सुधार करने के मार्ग पर आगे बढना चाहती है और इसके लिए उच्च शिक्षा आयोग और विश्वविद्यालय अधिनियम बनाया जायेगा। जिसे अगले विधान सभा सत्र में लाने पर विचार कर रही है। उन्होंने सभी महाविद्यालयों के प्रबन्धक और सचिवों को निर्देश दिये कि उनके यहाँ खाली पड़े शिक्षणेत्तर शिक्षण कार्य को छोड़कर अन्य सहायक पदद्ध पदों को 6 माह के भीतर भरना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात सरकार इन महाविद्यालयों मंे सभी शिक्षणेत्तर पदों की नियुक्ति उत्तरखण्ड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से सम्पन्न करायेगी। बैठक में महाविद्यालयों के प्रबन्धकों द्वारा अपने सुझाव साझा करते हुए महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ानेए एकरूपता लानेए नये पदों को सृजित करने और इन्फ्रास्ट्रक्चार बढ़ाने हेतु ग्राण्टअनुदानद्ध बढ़ाने की मांग की। प्रमुख सचिव कार्मिक आनन्द वर्धन ने इस दौरान कहा कि महाविद्यालयों को अपने शैक्षणिक प्रबन्धन और गुणवत्ता में पारदर्शिता लाते हुए विश्व के टाॅप.200 सूची में नाम लाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर प्रभारी सचिव अशोक कुमारए निदेशक उच्च शिक्षा एसण्सीण्पंत सहित अशासकीय महाविद्यालयों के प्रबन्धकए सचिवए प्राचार्य आदि मौजूद थे। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *