ब्रिटिश शासन काल में बनाई गई वन नीति जिसका की मसौदा 1894 में तैयार किया गया था और आज़ादी के बाद 1952 में संसोधित किया और फिर 1988 में राष्ट्रीय वैन नीति के तहत फिर संसोधन किया गया अब एक बार फिर केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रालय ने एक बार फिर राष्ट्रीय वैन नीति में संसोधन की तैयारी है इस से पहले मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र भेज कर वन नीति में किये जाने वाले संसोधनों को लेकर प्रस्ताव मांगे थे जिस पर प्रमुख वन सरंक्षक ने आला अफसरों की चार सदस्य समिति गठित कर मंत्रालय को भेज दिया है।