जनपद पौड़ी गढ़वाल के लैंसडोन होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने बिजली, पानी, कूड़ा निस्तारण समेत विभिन्न मांगांें को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने होटल एसोसिएशन की विभिन्न मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बक्शी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन गतिविधियों के मद्देनजर व्यवसायियों ने जिला प्रशासन से उनकी मांगों के शीघ्र निस्तारण की मांग उठाई। होटल व्यवसायियों ने कहा कि होटल व्यवसाय और पर्यटन गतिविधियों से जुड़ी योजनाओं को लेकर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिनमें पानी, बिजली, कूड़ा निस्तारण, पार्किंग, संचार तथा यातायात सुविधाएं आदि शामिल हैं। व्यवसायियों ने कहा कि होटलों तथा आपपास की दुकानों से पर्यटन क्षेत्र लैंसडोन में कूड़े की प्रमुख समस्या उत्पन्न हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्वजल विभाग को शीघ्र ही क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड तैयार करने तथा डोरटूडोर कूड़ा एकत्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने वन तथा स्वजल विभाग को क्षेत्र में कूड़ा पृथकीकरण सयंत्र स्थापित करने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर स्वजल परियोजना प्रबंधक दीपक रावत ने बताया कि जनपद के करीब 565 ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारित करने को लेकर कार्य किये जा रहे हैं। जबकि लैंसडोन क्षेत्र के करीब 8 से 9 तथा जयहरीखाल क्षेत्र के 20 से 22 स्थानों पर भी कूड़ा निस्तारण को लेकर योजना संचालित की जा रही है। जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण को लेकर होटल व्यवसायियों से भी समन्वय स्थापित करने को कहा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने होटल व्यवसायियों को उनकी मांगों के अनुरूप कार्यवाही करने का भरोसा तो दिया ही साथ में कहा कि होटल व्यवसायी भी आपपास के गांवों में रिवर्स पलायन को लेकर कार्य करने को कहा। व्यवसायियों की पार्किंग समस्या को देखते जिलाधिकारी ने लोनिवि को फतेहपुरजयहरीखाल मोटर मार्ग पर स्थान चिन्हित करने के साथ ही लैंसडोन के मुख्य मोटर मार्ग को भी चैड़ीकरण करने को कहा। जिलाधिकारी ने लैसंडोन में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विभागों को व्यवसायियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के टिपिन टाॅप के करीब दो किमी के पैदल रूट का सौंदर्यकरण कर घुड़सवारी के लिए विकसित की जाएगी। वहीं लैंसडोन में पैराग्लाडिंग और भीमपखौड़ा को भी विकसित करने के निर्देश संबंधित विभागांें को दिये। जिलाधिकारी ने होटल व्यवसायियों को पर्यटन तथा रिवर्स पलायन को लेकर उनके सुझावों और प्रस्तावों को भी अमलीजामा पहनाने को कहा। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, विजय गरौला होटल व्यवसायी जितेंद्र सिंह, चेतन वोहरा, प्रणव बक्शी, अनूप सिंह, राहुल अग्रवाल, अजय सफिजा, अशोक, दिनेश आदि उपस्थित रहे। फोटो जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढ़वाल