यूथ रेडक्रास ध्आपदा प्रबन्धन खोज बचाव प्रषिक्षण कार्यक्रम के तृतीय दिवस में समस्त प्रतिभागियों को रवीन्द्र मोहन काला द्वारा रेडक्रास वास वाटर सेनिटेषन एवं हाईजिन पी0एम0ई0 आर0 के बारे में जानकारी दी गयी। मनीष एवं जुगल किषोर द्वारा फस्र्ट एड एवं टाॅसपोटेषन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रषिक्षण के द्वितीय सत्र में श्री मुंषी चैमियाल द्वारा आपदा प्रबन्धन खोज बचाव हेतु प्रतिभागियों को रैपेलिंग व जुमारिंग की जानकारी दी गयी। इस दौरान सुरेन्द्र एवं टीम डीडीआरएफ द्वारा यूथ रेडक्रास के समस्त प्रतिभागियों को रैपेलिंग व जुमारिंग का प्रयोगात्मक प्रषिक्षण दिया गया व आधुनिक उपकरणों यथा पावर असेण्डर की प्रयोगात्मक जानकारी दी गयी। जिला आपदा प्रबधन अधिकारी हरीष चन्द शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को एफ0एन0एस0 एवं डेड बाॅडी मनेजमैन्ट को जानकारी दी गयी। साथ ही समस्त प्रतिभागियों को मध्य आपदा प्रबन्धन रेडक्रासए स्वच्छता भारतए बेटी पढाओंए बेटी बचाव एवं मतदान दिवस पर क्विज प्रतियोगिता करायी गयी। जिसका मूल्याकन काउसंलर टीम के सदस्य डा0 बीएस पटवालए कुमारी मोनिकाए श्री चिन्तामणि बडोनी एवं श्री जगदीष भट्ट द्वारा की गयी। जिला सूचना अधिकारीए रूद्रप्रयाग।