Spread the love

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को विधानसभा में देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्मित होने वाली स्मार्ट रोड, मल्टी यूटिलिटी डक्ट, ड्रेनेज तथा जलापूर्ति एवं सीवरेज से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहर को सुविधा युक्त बनाने के लिये इन योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा इसके क्रियान्वयन में विषय विशेषज्ञों का सहयोग लेन के साथ ही भारत सरकार की तकनीकि दक्षता युक्त संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा विद्युत तार, पेयजल लाईन, सीवर, टेलीफोन आदि हेतु सड़कों की खुदाई करा दी जाती है। इसको रोकने के लिये सभी मुख्य मार्गों पर परमानेंट डक्ट बनाने से बेहतर जन सुविधाओं के विकासमें मदद मिलेगी। बिजली, पानी, टेलीफोन व विद्युत लाइनों के जाल के साथ ही सड़कों पर बेतरतीब खड़े बिजली के खंबों के हटने से भी यातायात संचालन में सुविधा रहेगी। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सड़कों के अंदर नए सिरे से सीवर लाइन बिछाने तथा शहर का बेहतर ड्रेनेज प्लान बनाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं। स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों में पारदर्शिता व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये है। उन्होंने मुख्य सचिव से इससे संबंधित योजनाओं के नियमित अनुश्रवण को भी कहा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड आने वाले लोग प्रदेश की अच्छी छवि लेकर वापस जायें। इस पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है। हमारी योजनाएं धरातल पर दिखनी चाहिये। अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिये किये जाने वाले प्रयासों का बेहतर परिणाम सामने आये इस पर हमें व्यापक सोच रखनी होगी। क्योंकि जनता को योजनाओं के परिणाम से सरोकार रहता है। जनहित में परिणाम धरातल पर दिखाई देने चाहिए। हमारा प्रयास गंदगी, जल भराव और सडकों की समस्याओं से पूर्ण रूप से छुटकारा दिलाना है। उन्होंने जनता की समस्याओं को चिन्हित कर उसके तत्काल समाधान वाला सिस्टम बनाये जाने पर भी बल दिया। बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, सचिव श्री शैलेश बगोली, उपाध्यक्ष एमडीडीए तथा मुख्य कार्याधिकारी देहरादून स्मार्ट सिटी डाॅ. आशीष श्रीवास्तव, अपर सचिव श्री बी.सी.तिवारी, श्री सुनील श्री पांथरी, मुख्य अभियंता लो.नि.वि. श्री आर.सी.पुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *