Spread the love

भारत सरकार द्वारा ईगर्वनेंस के क्षेत्र में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिये उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए. तथा जिलाधिकारी टिहरी को वर्ष 201819 के लिये नेशनल ईगर्वनेंस अवार्ड प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार 27 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली में डाॅ.आशीष कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए. तथा सुश्री सोनिका जिलाधिकारी टिहरी को प्रदान किया जायेगा। उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए. को एम.डी.डी.ए. ईआरपी (डक्क्। म्त्च्) प्रोजेक्ट के तहत गोल्ड मेडल तथा जिलाधिकारी टिहरी को हैलो डाॅक्टर 555 के लिये रजत पदक प्रदान किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए. तथा जिलाधिकारी टिहरी को ईगर्वनेंस के क्षेत्र में सराहनीय प्रयासों के लिये सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभिनव प्रयासों को सम्मान प्राप्त होने से अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलती है। तथा आम जनता को बेहतर सुविधा मिलती है। उन्होंने कहा कि ईगर्वनेंस के क्षेत्र में देश के विभिन्न राज्यों द्वारा की गई अभिनव पहलों में से राज्य को गोल्ड तथा सिल्वर मेडल प्राप्त होना गर्व की बात है। एम.डी.डी.ए. को इण्टरप्राइजेज रिसोर्स प्लानिंग के लिये तथा जिलाधिकारी टिहरी को पहाड के दूरस्थ गांवों में लोगों तक इलाज मुहैया कराने की नायाब तरकीब हैलो डाॅक्टर 555 के लिये प्रदान किया जा रहा है। इस सेवा के बेहतर परिणाम सामने आ रहे है। एक माह में 441 लोग सेवा का लाभ ले चुके हैं। सेवा के अन्तर्गत आठ प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसमें डाॅक्टर से परामर्श, दवाइयों की सुविधा, आपातकालीन एंबुलेंस, रेफरल एवं स्वास्थ्य जांच, दिव्यांगों के लिए उपकरण, पुरानी बीमारी में सहायता, अनुपयोगी दवाइयों का एकत्रीकरण आदि शामिल है।


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *