प्लेनेट आर्ट्स ग्रुप ने कण्वाश्रम के चित्रों से नगर और भाबर क्षेत्र का किया सौंदर्यीकरण
वन विभाग कण्वाश्रम विकास समिति की ओर से 6 फरवरी से कण्वाश्रम में वसंतोत्सव महोत्सव हो रहा है।
इसके तहत भाबर और कोटद्वार क्षेत्र में दीवारों पर महर्षि कण्व, राजा दुष्यंत, शकुंतला और राजा भरत के आकर्षक चित्रों से सजाया जा रहा है,
इसके तहत लैंसडौंन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज की ओर से कण्वाश्रम और कोटद्वार नगर को सजाने और संवारने का काम किया जा रहा है। नगर और कण्वाश्रम के सौंदर्यीकरण के इस कार्य में प्लेनेट आर्ट्स ग्रुप के बच्चे वन विभाग का सहयोग कर रहे हैं। नगर निगम की पानी की टंकियों, दीवारों और भाबर क्षेत्र की सार्वजनिक दीवारों और टंकियों पर चित्रकला बनाई जा रही है। चित्रकला का प्रोग्राम 4 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। प्लेनेट आर्ट्स ग्रुप के बच्चों ने बर्ड फेस्टिवल में भी अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया था।