Spread the love

पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया और बिहारशरीफ छत पर खेती के लिए मिलेगा अनुदान
छत पर बागवानी के लिए प्रति 300 वर्गफीट पर 50 हजार लागत से रूफ टॉप गार्डेनिंग के लिए 25 हजार अनुदान

पटना. राज्य के पांच शहरों में छत पर फल, फूल व सब्जी की खेती के लिए लोगों को कृषि विभाग प्रोत्साहित करेगा। कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर व बिहारशरीफ के शहरी लोगों को छत पर बागवानी के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। 300 वर्ग फीट में रूफ टॉप गार्डेनिंग योजना 50 हजार रुपए में 25 हजार सहायता अनुदान ले सकते हैं। अनुदान लाभुकों को प्लास्टिक सीट, पॉट, कंटेनर, ट्रे, सब्जी, फल व फूल के बीज, पौधा, खाद व सिंचाई के लिए दिया जाएगा। एक व्यक्ति को एक इकाई से अधिक लाभ नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत लाभुकों को अनुदान दिया जाएगा। इस योजना पर 3.67 करोड़ की राशि खर्च होगी। इस योजना के क्रियान्वयन से शहरों की पर्यावरण पर अनुकूल असर होगा। लोग अपने छत पर उगाये ताजा और जैविक सब्जी का उपयोग कर सकेंगे। लोग छोटे पैमाने पर इससे लाभ भी कमा सकते हैं। शहरों में फल, फूल व सब्जी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। आर्थिक लोगों के लिए स्वरोजगार उपलब्ध होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए जिला उद्यान कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *