Spread the love

पर्यावरण कुम्भ 2018 में प्रतिभाग कर वापस आये सतेंदर सिंह भंडारी

पर्यावरण संरक्षण में ग्यारह वर्षो से कार्य कर रहे पेशे से अध्यापक   श्री सतेंदर सिंह भंडारी  पुत्र श्री मोहन सिंह भंडारी जो ग्राम भटवाड़ी (कोठगी ) पोस्ट घोलतीर जिला रुद्रप्रयागके रहनेवाले हैऒर
रा प्रा वि कोट तल्ला विकासखण्ड अगस्त्यमुनि  रूद्र प्रयाग मे कार्यरत हैं को उत्तराखंड सरकार के डी आर डी ओ के माध्यम से लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुए पर्यावरण कुम्भ 2018 में प्रतिभाग करने का अवसर मिला।
सतेंदर सिंह भंडारी जी ने अपने विद्यालय में पर्यावरण एवं पौध को संरक्षित करने के अनेकों प्रयास किये है।उनके द्वारा  त्रिफला वन लगया गया है।
सतेंदर सिंह भंडारी जी  बताते है कि उनको पर्यावरण कुम्भ2018 मे प्रदर्शनी में भाग लेने का अवसर मिला वहाँ उनको कई प्रोफेसरों, वैज्ञानिको  ने उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की
सतेंदर सिंह भंडारी जी बताते हैं कि डी आर डी ओ मैं सीनियर साइंटिस्ट  डॉ गिरीश जी ने मुझे इस महाकुम्भ में भेजा है वे मेरे स्कूल  में आज से डेढ़ साल पूर्व आये थे उन्हें मेरा स्कूल व स्कूल के बच्चों से बातचीत करने में आनंद आया मैंने उनके साथ अपने स्कूल में अशोक का पौधा भी लगाया था जो सदैव उनकी याद दिलाता है पिछले दिनों उन्होंने मुझे मेरे कार्यो से प्रभावित होकर कुम्भ में भेजा वे पिछले माह मेरे त्रिफला वन व फल पट्टी देखने भी आये थे वे वहाँ पौधों की जीवित्ता देख कर बहुत ही प्रसन्न हुए। फिर उन्होंने मुझे कुम्भ में भेजने का मन बनाया।

 


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *