Spread the love

न हाथ, न पैर, फिर भी हैं एक काबिल अफसर / न हाथ, न पैर, फिर भी हैं एक काबिल अफसर

एजुकेशन डेस्क। एक हादसे की वजह से राजा महेंद्र प्रताप ने 5 साल की उम्र में ही अपने दोनों हाथ और पैर खो दिए थे। इसके कारण उन्हें 10 साल घर में ही बिताने पड़े। वे स्कूल तक नहीं जा सके। लेकिन आज वे ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के अहमदाबाद ऑफिस में फाइनेंशियल एंड अकाउंट्स ऑफिसर की पोस्ट पर हैं। जॉब पर लगने से पहले उन्होंने  फाइनेंस में एम.बी.ए. किया है।
कैसे हुआ था हादसा
29 साल के प्रताप मूलत: हैदराबाद के रहने वाले हैं। जब वे 5 साल के थे, तब दोस्तों ने एक शर्त लगाई कि खुली इलेक्ट्रिक रॉड को मोड़ नहीं सकते। चूंकि उस समय उनमें उतनी समझ नहीं थी। इसलिए उन्होंने वह शर्त स्वीकार कर ली। लेकिन वे जैसे ही उस रॉड को मोड़ने के लिए गए, वैसे ही हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गए। इससे उनके दोनों हाथ और पैर भयंकर रूप से झुलस गए। इस वजह से उन्हें काटना पड़ा।

Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *