Spread the love

लोकसभा सामान्य निर्वाचन2019 को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले व्यय की निगरानी हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय/मुख्य कोषाधिकारी नरेन्द्र सिंह और सहायक नोडल अधिकारी सुनील कुमार रतूड़ी, वरिष्ठ वित्त अधिकारी आबकारी मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा लेखा टीमों, वीडियो निगरानी टीमों, वीडियो अवलोकन टीमों, उड़न दस्तों और स्थैतिक निगरानी टीामें में नियुक्त किये गये अधिकारियों एवं कार्मिकों को नगर निगम सभागार में दिशानुरूप प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जनपद में पड़ने वाली सभी 10 विधानसभावार नियुक्त किये गये तथा आरक्षित रखे गये विभिन्न दस्तों के अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए नोडल अधिकारी/मुख्य कोषाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने कहा कि निर्वाचन में लगे सभी प्रकार के दस्तें/टीमें निर्वाचन कि निष्पक्षता, पारदर्शिता और विभिन्न राजनैतिक दलों के और प्रत्याशियों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसी कारण जरूरी हो जाता है कि प्रशिक्षण को गम्भीरता से लिया जाय, जिससे कार्य करने में किसी प्रकार की कठिनाई ना आने पाय। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की सकुशलता इस बात पर निर्भर करती है कि लेखा टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़न दस्ते, स्थैतिक निगरानी टीमें कितने अच्छे से अपना दायित्व निभाती है। उनके द्वारा प्रशिक्षण के दौरान उपस्थि सदस्यों द्वारा उठाये गये विभिन्न प्रश्नों का भी समाधान किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय के सहयोगी राजीव गुप्ता उप कोषाधिकारी चकराता, सहायक लेखाकार भरत सिंह व प्रदीप कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सैय्यद वसीम सहित लोकसभा निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु नियुक्त किये गये विभिन्न टीमों के प्रभारी और सदस्य उपस्थित थे। 0 जिला सूचना अधिकारी देहरादून


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *