जिला प्रशासन नैनिताल की ओर से आयोजित तीन दिनी नैनीताल विंटर कार्निवाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्टार नाइट के बीच शनिवार को संपन्न हो गया। विंटर कार्निवाल के अंतिम दिन नंदा की कथा का हुआ मंचन
कार्निवाल में उत्सव ग्रुप श्रीनगर की ओर से नंदा की कथा का मंचन किया गया जिसे लोगों ने सराहा। वहीं डॉ. राकेश भट्ट ने कथा के विषय में जानकारी दी। ग्रुप में गणेश डिमरी, हरीश पुरी, हरीश भट्ट, अक्षिता रावत, प्रेमा बर्थवाल, सरस्वती, मंजू आदि रहे।
उत्तराखंड के उभरते बॉलीवुड गायक देव नेगी
ने ट्यूब लाइट फिल्म के नाच मेरी जां हो के मगन तू…, बद्री की दुल्हनिया…, फिल्मी गीतों के साथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध बेडू पाको बारो मासा आदि गीत गाया।
कार्निवाल में स्टार नाइट की दूसरे गायक के रूप में आशीष कौर ने तू न बोल पवन.., आंख लड़ जावे… आदि गीतों पर प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति भंगड़ा पा.. खासी यादगार रही। वहीं मेघा भारती और अमित बाबू गोस्वामी ने सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति दी। सूचना विभाग की टीमों के साथ कई स्थानीय समितियों के दलों ने भी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। आयोजन में नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल, नारी सेवा समिति, सद्भावना सेवा समिति नैनीताल, मां बारा ही सांस्कृतिक समिति हल्द्वानी ने कार्यक्रम तो सतीश पांडे गजल और शाहिद अलि वारसी ने कव्वाली की प्रस्तुति दी।
संचालन हेमंत बिष्ट, नवीन पांडे ने किया। इस दौरान डीएम विनोद कुमार सुमन, एडीएम हरबीर सिंह, एसडीएम अभिषेक रूहेला, प्रमोद कुमार, एपी वाजपेयी, ईओ रोहिताश शर्मा, एएसपी हरीश चंद्र सती, कोतवाल विपिन पंत, एसएसआई बीसी मासीवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह आदि मौजूद रहे।