रोजगार मेला एक अच्छी पहल तो है पर कितने सार्थक है इस पर गम्भीर चिंतन की जरूरत है ,थलीसैण में सम्पन हुए इस मेले में सरकारी भागीदारी तो दिखाई दी पर उससे लाभ लेने वाले कास्तकार का अभाव दिखा जो कि एक गम्भीर सवाल खड़ा कर देता है
क्या इन मेलों की विष्वसनीयता या आयोजको का लाभार्थियों से न जुड़ पाना कहीं न कहीं इस ततहँ के कार्यक्रमों को निराश करेगा
कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति मेजर ओमकार सिंह नेगी जी की पलायन के प्रति गम्भीरता व मुखिया अथिति श्री सूंदर सिंह चौहान जी का सुझाव वास्तव में रोजगार और पलायन विषय पर एक नई दिशा दे सकता है
मुख्य अथिति का सुझाव 5 चंदन के वृक्ष वर्तमान पीढ़ी का भविष्य की पीढ़ी के लिए इन्वेस्टमेंट असेस्ट्स का काम करेगा जिसके लिए हमे वर्तमान सरकार के साथ प्रॉपर एडवोकेसी करनी पड़ेगी
मेजर ओमकार सिंह के विशन और मिशन को यथार्थ में बदला जाए तू वर्तमाननोजवानो को एक नई दिशा मिलेगी ।
कुल मिलाकर इस मेले में विशिष्ट अथितियूं का आना और उनका इस गम्भीर विषय पर चिंतन आने वाले इस तरह के लगने वाले रोजगार सरेजन मेलों को एक नई दिशा देगा