देहरादून रेलवे स्टेशन को शानदार सौगात, शुरू हो गई एस्केलेटर सुविधा
देहरादून के रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने की कवायद जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को दून रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी यानि एस्केलेटर का शुभारंभ किया गया। एस्केलेटर की सुविधा से यात्रियों को बहुत फायदा होगा। खासकर वो बुजुर्ग यात्री जिन्हें की सीढ़ियां चढ़ने-उतरने के दौरान काफी तकलीफ होती है, वो एस्केलेटर का इस्तेमाल कर आराम से गंतव्य तक जा सकेंगे। एस्केलेटर का उद्घाटन टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने किया। इस मौके पर एडीआरएम अश्वनी कुमार ने कहा कि दून स्टेशन में जल्द एक और स्वचालित सीढ़ी व दो अतिरिक्त लिफ्ट लगाई जाएंगी। इससे रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। इस मौके पर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से आम लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।