देहरादून के मेजर वीएस ढोंडियालको नम आँखों से दी अन्तिम विदाई
सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में चली एक मुठभेड़ में एक मेजर और चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इस एनकाउंटर में 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले से जुड़े आतंकवादी कामरान सहित जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी भी मारे गए। इस मुठभेड़ में उत्तराखंड के देहरादून के मेजर वीएस ढोंडियाल भी शहीद हुए। मंगलवार को देहरादून में लोगों ने मेजर को अंतिम विदाई दी।