डाडामंडी गेंद मेला को राजकीय मेले की मिली सौगात
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी मेलों से जुड़ी रहे, इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे और उन्होंने उस मेले को राजकीय मेले की सौगात दी ।
गेंद मेला मैदान डाडामंडी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति व पहचान की अमूल्य धरोहर है। इन मेलों से आस्था वआपसी मेलजोल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि पूर्वजो की इस देन को हमें संजोकर रखना होगा, इसके लिए सरकार के साथ- साथ सभी को मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे। प्रदेश सरकार जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य पहाड़ों में रोजगार के साथ ही मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।साथ ही मुख्यमंत्री ने गेंद मेला मैदान सौंदर्यीकरण के लिए 38 लाख रुपए देने, जीआइसी मटियाली का नाम सोहन सिंह रावत रखने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक ऋतु खंडूड़ी, के अलावा की गणमान्य लोग मौजूद थे।