Spread the love

पोड़ी- जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गब्र्याल ने लोक सभा निर्वाचन के लिए जनपद के लिए आरक्षित सैक्टर मजिस्ट्रेटों को विधानसभावार तैनाती कर दी है। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर 22 आरक्षित सैक्टर मजिस्ट्रेटों को सभी छह विधानसभाओं के लिए नामित किया गया है। यमकेश्वर विधानसभा के लिए सर्वाधिक पांच सैक्टर मजिस्ट्रेटों को आरक्षित किया गया है। जिसमें अमूल वालिया, डा. मुरलीधर कुशवाहा, डा. संजीव कुमार, डा. सुशील भाटी एवं धीरज कुमार सैनी शामिल हैं। कोटद्वार विधानसभा में डा. अनुराग अग्रवाल व बलिराम चैधरी तथा पौड़ी में डा. अवतार नेगी, प्रवीन कुमार डोभाल एवं डा. अवधेष कुमार उपाध्याय को नामित किया गया है। श्रीनगर में जयेंद्र सजवाण, मिराज अहमद, राम अवतार सिंह चैहान व त्रिलोकीनाथ सिंह यादव, चैबट्टाखाल में राकेश कुमार वर्मा, डा.आरएस चैहान, डा. संजीव कुमार व डा. हेमंत जोशी जबकि रणजीत सिंह भंडारी, सुधीर कुमार पांडेय, जितेंद्र बल्लभ तथा हर्षवर्धन को लैंसडोन के लिए नामित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कोटद्वार, यमकेश्वर एवं लैंसडोन के नामित आरक्षित सैक्टर मजिस्ट्रेटों को राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार मंे रहने जबकि पौड़ी, श्रीनगर और चैबट्टाखाल विधानसभाओं के लिए सभी संबंधितों आरक्षित सैक्टर मजिस्ट्रेटों को 8 से लेकर 11 अप्रैल तक कंडोलिया मैदान रहने के निर्देश दिये हैं।


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *