. गढवाल आयुक्त के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय सभागार में जिला योजनाध्राज्य योजनाध्बाहय सहायतितध्केन्द्रपोषित योजनाओं की प्रगति को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बैठक में अनुपस्थित भेषजए जिला पंचायतए पीआरडी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही अवकाश पर चल रहे अधिकारियों को सोमवार सांय तक मुख्यालय में वापिस आने के निर्देश दिए। प्रत्येक माह समस्त विभगाध्यक्ष द्वारा जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय में जिलाध्राज्यध्केन्द्र योजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट भेजी जाती है किन्तु अर्थ संख्या विभाग द्वारा रिपोर्ट कम्पाईलेशन को अद्यतन न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन के भीतर रिपोर्ट को अद्यतन करनेए निर्माणदायी संस्थाओं को योजनावर योजना की स्वीकृत होने का वर्ष व वर्ष वार प्राप्त होने वाली धनराशि अंकित करने जिससे जानकारी रहे अब तक कुल कितनी धनराशि योजना के लिए प्राप्त हुई हैए योजना की वित्तीय प्रगति के साथ ही गतिमान योजनाओ की भौतिक प्रगति देने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। इसके साथ ही उद्यानए शिक्षाए कृषि सहित विकास विभागो को कार्यो का पीपीटी तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक मेे मुख्य विकास अधिकारी एनण्एसण् रावतए मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एसण्केण् झाए जिला विकास अधिकारी ए एस गुज्यालए सीवीओ डाॅ आर सी नितवालए डीएचओ योगेन्द्र सिंहए ए आरटीओ मोहित कोठारीए अधिषासी अभियन्ता पीडब्लूडी रूद्रप्रयाग इन्द्रजीत बोसए सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित । जिलासूचना अधिकारीए रूद्रप्रयाग।