कोटद्वार के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं पंचकर्म सेंटर तथा पौड़ी में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में योग केंद्र स्थापित किया जाएगा।
पौड़ी जिले मे पौड़ी और कोटद्वार में आयुर्वेदिक विभाग की पहल पर योग केंद्र के रूप में बिकसित किये जाएंगे। इस दिशा में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
चिकित्सालयों में योग प्रशिक्षण की यह अनूठी पहल शुरू होने जा रही है। विभाग के मुताबिक उपनल के माध्यम से योग के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों की मांग की गई थी, जिस पर कार्यवाही चयन की प्रक्रिया में गतिमान है।
तय कार्ययोजना के मुताबिक जिन दो चिकित्सालयों में योग का प्रशिक्षण शुरू किया जाना है, वहां दो-दो योग प्रशिक्षकों की तैनाती की जानी है। इसमें एक सहायक भी शामिल है। चिकित्सालयों में शुरू होने वाले योग केंद्रों में स्वास्थ्य लाभ लेने आने वाले लोगों को जोकि योग करने के इच्छुक हैं, वह भी योग के गुर सीखेंगे।
इसके अलावा भी अन्य जो लोग योग सीखना चाहते हैं, वे भी इसका लाभ उठा सकेंगे। इस सब के पीछे विभाग की मंशा नियमित योग के माध्यम से लोगो को स्वास्थ्य लाभ देना भी है। इतना ही नहीं योग प्रशिक्षक इन केंद्रों में प्रतिभागियों को योग करने के फायदों की भी जानकारी देंगे।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक शुरू होने वाले दोनों ही योग केंद्रों में योग प्रशिक्षण के लिए समय सारणी भी तय की जाएगी। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीसी पुरोहित बताते हैं कि दोनों चिकित्सालयों में योग केंद्र खोलने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।