Spread the love

उत्सव ग्रुप के कलाकारों का शानदार अभिनय बेंजी-कांडई के चक्रव्यूह में

उत्सव ग्रुप के निदेशक डॉ. राकेश भट्ट के निर्देशन में उत्सव कलाकारों ने अगस्तमुनि ब्लॉक के दशज्यूला पट्टी के बेंजी-कांडई गांव के जगटोली मैदान में पांडव नृत्य के तहत चक्रव्यू लीला का मंचन किया उत्सव ग्रुप के कलाकारों द्वारा गढ़वाली में संवाद व गायन के साथ संजीदा अभिनय ने लोगों को दिलों को छुआ।
मंगलवार को पांडव लीला के आयोजन के 16वें दिन पांडव नृत्य में कौरवों द्वारा पांडवों को पराजित करने के लिए गुरू द्रोणाचार्य के नेतृत्व में चक्रव्य का मंचन किया जाता है। अर्जुन के युद्धस्थल पर नहीं होने से पांडव परेशान हो जाते हैं, लेकिन वीर अभिमन्यु पांडवों की तरफ से चक्रव्यू भेदन को कहता है। कौरवों को छठवें द्वार तक परास्त करता हुआ अभिमन्यु आगे बढ़ता है, लेकिन मामा शकुनी की चाल से कौरव दल धोखे से वीर अभिमन्यु की बर्बरता से हत्या कर देते है। उत्सव के कलाकारों द्वारा मंचित इस दृश्य देखकर वहां मौजूद कई लोग भावुक हो गए।

Narendra Deorari


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *