*घेस गाँव जिला चमोली मे जड़ी बूटी महोत्सव का शुभारंभ*
*देवाल।* घेस गांव में कुटकी जड़ी बूटी महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीयुत श्रीपदनायक व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।
महोत्सव में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपदनायक ने कहा कि आज देश, विदेश में औषधीय पौधों की लगातार मांग बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में जड़ी बूटियों के उत्पादन और विपणन के लिए आयुष की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार की योजना सीमांत क्षेत्र के गांवों का नियोजित ढंग से विकसित कर उन्हें मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की है।
*घेस और हिमनी में होती जड़ी बूटी की खेती
*
- दूनागिरि फाउंडेशन संस्था के विवेक दीवान ने बताया कि राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड ने औषधीय पौधों की खेती करने वाले किसानों के लिए ‘ई-चरक’ वेबसाइट तैयार की है, जिसमें किसान अपने फसल के बारे में पूरी जानकारी अपलोड करेगा और इसी वेबसाइट के माध्यम से किसान को अपना खरीददार भी मिल जाएगा। उत्तरांचल यूथ एंड रूरल डेवलपमेंट सेंटर के डा. हरपाल नेगी ने बताया कि घेस में कुटकी के उत्पादन व विपणन के लिए कामगार स्वायत्त सहकारिता समिति बनाई गई है