Spread the love

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल बाजार में अपने पांव दोबारा जमाने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है। ग्राहको को लुभाने के लिए बीएसएनएल अपने एसटीवी, प्रीपेड रिचार्ज प्लान में बदलाव और नया प्लान लॉन्च कर रही है। कुछ दिनों पहले टेलीकॉम कंपनी ने अपने 5 प्रीपेड एसटीवी प्लान को हटाया है। अब कंपनी ने अपने दो प्लान को रिवाइज किया है, जिससे इमने ज्यादा डेटा लाभ मिलेगा। बीएसएनएल ने 47 रुपए और 198 रुपए का प्लान दोहराया है।

पहले एसटीवी 47 रुपए में ग्राहकों को दिल्ली और मुंबई को छोड़कर सभी सर्किल में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 11 दिनों की थी। बीएसएनएल ने इस प्लान में बदलाव किया है, जिसके बाद यूजर्स को पहले की तरह ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती रहेगी। अब इस प्लान में ग्रहाकों को 1 जीबी डेटा भी मिलेगा। हालांकि कंपनी ने इस प्लान की वैधता कम कर दी है, अब इसकी वैधता सिर्फ 9 दिनों की है।

वहीं दूसरी ओर 198 रुपए के एसटीवी में बीएसएनएल 1.5 जीबी डेटा प्रति दिन और रिंग बैक टोन की सुविधा प्रदान कर रही थी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की थी। कंपनी ने इस प्लान में बड़ा बदलाव किया है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस प्लान की वैधता 54 दिनों की है और रोजाना मिलने वाले डेटा को 1.5 जीबी से बढ़ाकर 2 जीबी कर दिया गया है।

जिसका मतलब है कि 198 रुपए के जिस प्लान में पहले 28 दिनों के लिए सिर्फ 42 जीबी डेटा मिलता था। अब उसी प्लान में यूजर्स को 108 जीबी डेटा मिलेगा। बता दें कि हाल में ही बीएसएनएल ने अपने बंपर ऑफर की समय सीमा बढ़ा दी है। इस ऑफर के तहत बीएसएनएल यूजर्स को 2.1 जीबी अतिरिक्त डेटा हर रोज देता है। इस ऑफर की आखिरी तारीख को कंपनी ने 30 अप्रैल से बढ़ाकर 30 जून 2019 कर दिया गया है।


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *