कोटद्वार राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में 11 फरवरी से आयोजित होगा
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग एसोसिएशन पौड़ी गढ़वाल के तत्वाधान में आगामी 11 फरवरी से डिस्ट्रिक क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है।
सूर्यानगर नजीबाबाद रोड में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में शुरू होने वाली इस क्रिकेट लीग का शुभारंभ 11 फरवरी से होगा लीग के सफल संचालन के लिए प्रवेन्द्र सिंह रावत को कार्यक्रम के मुख्य संयोजक बनाया गया है। जबकि कोच सुधीर नेगी को चयन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि पहली बार क्रिकेट प्रमोशन के उद्देश्य से प्रत्येक टीम को 5 लीग मैच खेलने का अवसर मिलेगा। लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन डिस्ट्रिक टीम के लिए किया जायेगा।