कोटद्वार में हुआ बर्ड महोत्सव का शुभारम्भ
लैंसडौन वन प्रभाग के कोटड़ी रेंज के सनेह फारेस्ट गेस्ट हाउस में शुक्रवार को तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने किया। इसके बाद देसी-विदेशी पर्यटकों को कोल्हूचौड़ और सनेह के जंगलों के विभिन्न ट्रैकिंग रूटों पर देसी-विदेशी परिंदों के दीदार कराए गए। फेस्टिवल में पहले से पंजीकृत देशी विदेशी 80 पर्यटकों ने हिस्सा लिया, फेस्टिवल का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि कार्बेट और राजाजी नेशनल पार्क के बीच स्थित लैंसडौन वन प्रभाग जैव विविधता और वन्यजीवों के लिए ही नहीं, बल्कि देसी विदेशी पक्षियों के अद्भुत संसार के लिए भी जाना जाता ह ऒर कोटद्वार में पहली बार हो रहे बर्ड फेस्टिवल का इको टूरिज्म में खास महत्व है।
वन मंत्री ने कहा कि जल्द ही कोटद्वार और दुगड्डा में 90 लाख रुपये की लागत से कार्बेट पार्क के प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा चुुकी 20 करोड़ की लागत से इको टूरिज्म कॉरपोरेशन रिजॉर्ट बनने जा रहा है, जिसमें कांटिनेटल कैंटीन खोली जाएगी।
लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने कहा कि कोटद्वार को बर्ड वाचिंग कैपिटल के रूप में विकसित किया जाएगा। एक हजार युवाओं का स्किल डेवलपमेंट कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।