Spread the love

कोटद्वार प्रेस क्लब का दामोदर अब युवाओं के हाथों में,एक उभरती हुई क्रिकेट टीम के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कोटद्वार प्रेस क्लब की युवा टीम ने कोटद्वार बार एसोसिएशन की बेहतरीन अनुभवी मंझी हुई टीम को विजय द्वार पर रोक कर उनको अपनी उपस्थिति का एहसास करा दिया, युवा मेंबर्स की कोटद्वार प्रेस क्लब की टीम को कोटद्वार मैं इस क्रिकेट मैच में ये दर्शा दिया की हम किसी से कम नहीं,दर्शकों का मानना था कि कोटद्वार प्रेस क्लब की इस युवा टीम के झुझारू और जोश से भरे खिलाड़ियों ने मैच को रोमांचक मोड़ पर खड़ा कर दिया,दर्शक और अथितिगण आखिरी ओवर तक सांस रोककर मैच के निर्णय का इंतजार करते रहे,कहा जा रहा है की इस युवा जोश को भविष्य की अच्छी टीम के तौर पर भी देखा जा रहा है और वो इस मित्रता खेल के साथ साथ कई सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे भी इसी टीम भावना के साथ मिलकर उठाएंगे ऐसा उनके जज्बे को देखकर उनके प्रतिद्युंदी टीम का भी मानना है,ये मित्रता मैच 26th जनवरी 2023 को कोटद्वार के शशिधर भट्ट राजकीय स्टेडियम में खेला गया।


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *