“पहल ” शैक्षिक सामाजिक संस्था का पॉचवे वर्ष में प्रवेश
शैक्षिक सामाजिक संस्था ”पहल” कोटद्वार नगर में उत्तराखंड बोर्ड के छात्राओ को तीन माह का निःशुल्क क्रेश कोर्से पिछले चार वर्षों चला रही है । जिसमे इस वर्ष लगभग 135 छात्राएं अध्ययनरत है ,यह ”पहल” का पांचवा वर्ष है
पहल के द्वारा किये जा रहे इस सराहनीय कार्य का अवलोकन एवं उत्साहवर्धन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पहल संस्था के उत्साहवर्धन हेतु नगरनिगम कोटद्वार की मेयर श्रीमती हेमलता नेगी ,पूर्व केबिनेट मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी,नवनिर्वाचित नगर निगम पार्षद ,आर्य समाज कोटद्वार के पदाधिकारी ,तथा क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओ ने शिरकत की और कोटद्वार नगर में ”पहल” के द्वारा किये जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे इस पहल की सराहना की । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री जयवीर सिंह रावत,श्री महिपाल सिंह रावत,श्री जगदीश प्रसाद देवराड़ी ,श्री उमाकांत कुकरेती,श्री शिवरतन कुकरेती ,श्री संदीप बिष्ट, श्री चंद्रमोहन असवाल,श्री ए,पी शर्मा ,श्री आलोक गुप्ता,श्री अनिल अग्रवाल आदि के द्वारा शेक्षिक सामाजिक संस्था “पहल “की प्रसंशा की गयी , और “पहल ” की इस पहल का लाभ लेने वाली सभी छात्राओ को शुभकामनाये प्रदान की गई।
कोटद्वार की शैक्षिक सामाजिक संस्था
“पहल ” का यह कार्य समाज के गरीब तबके के बच्चों के लिये मील का पत्थर साबित हो रहा है ।