Spread the love

प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत कोटद्वार के स्नेह में ग्रीन और इको-पार्क का करेंगे आज उदघाटन

प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल को अमलीजामा पहनाते हुए आज कोटद्वार विधानसभा में सनेह वन विश्राम गृह के नजदीक इको टूरिज्म पार्क का उदघाटन करेंगे । इस पार्क में आयुर्वेद , होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा विधि के साथ योगा एवं पंचकर्म के माध्यम से जरूरत मंदों का इलाज किया जाएगा ।इस इको पार्क के अंदर 24 कमरों की ग्रीन बिल्डिंग के साथ सामुदायिक केंद्र , योगा सेंटर , प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र तैयार किये जायेंगे । सैलानियों की जरूरत के लिए यहां लांड्री , ड्राइवरों के लिए डोरमेट्री बनाई जाएगी । इको पार्क की इस बिल्डिंग को पूरी तरह ग्रीन कांसेप्ट पर सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा । वहीं पार्क को मनुष्य – वन्य जीव संघर्ष से बचाने के लिए सोलर फेंसिंग से आच्छादित किया जाएगा।राज्य में पहली बार लोकार्पित होने वाले इस इको -पार्क में स्थानीय कलाकारों के हस्त शिल्प के बढ़ावा देने के लिए उन्हें मंच भी प्रदान किया जाएगा , जिससे स्थाननीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा, वहीं साथ ही यहां स्थानीय खाद्य पदार्थों के लिए भी स्थानीय युवाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। ताकि उत्तराखंड के व्यंजनों को बाज़ार मिलसके। मायावती आश्रम लोहाघाट , देवीधुरा और कांडी जाख , मसूरी में इसी तरह के इको पार्क बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की है।
स्वच्छ भारत के तहत इको पार्कों की बनावट और यहां का संचालन ग्रीन कांसेप्ट पर किये जाने की योजना बनाई गयी है, जिससे यहां का कूड़ा-कचरा बाहर ना जाये ऒर प्रदूषण न फैलाये और इसका प्रयोग यहां ऊर्जा और खाद के रूप में किया जाये।


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *