उत्तराखंड में 80 हजार किसान कर रहे है जैविक खेती
जैविक उत्पादन परिषद के 500 क्लस्टर के अलावा पौड़ी नैनीताल अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागढ़ चमोली चम्पावत टेहरी उत्तरकाशी देहरादून में जैविक खेती हो रही है।
परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत करीब 80हज़ार किशन आर्गेनिक खेती कर रहे हैं।
ये किशन मंडवा गहत बासमती चावल माक्की चोलाई सोयाबेन काला भट्ट रामदाना राजमा घेयूँ मसूर सरहों के अलावा सब्जी और मसाले का उत्त्पदं कर रहे हैं प्रदेश में इस समय 176279 किवंतल जैविक कृषि उत्तपडकों का उत्त्पदं हो रहा है जिसकी मार्किट वैल्यू
करीब 4254 लाख रुपये है।