उत्तराखंड में मौसम ने फिर बदली करवट
उत्तराखंड में पिछले दिनों से पल-पल मौसम बदल रहा है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी की वजह से प्रदेश में दोबारा ठिठुरन बढ़ गई है. शुक्रवार को भी मौसम खुलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार 15 फरवरी को भी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि प्रदेश के कुछ इलाकों में होगी. उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है. मसूरी में भी बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई है. मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है. इसके तहत 15 फरवरी को मैदानी और पहाड़ी इलाकों में बारिश ओलावृष्टि की संभावना जताई है. मौसम निदेशक ने बताया कि शुक्रवार को 2500 मीटर ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होगी.