उत्तराखंड में कल भारी बर्फबारी की चेतावनी व मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी केया ।
रुद्रप्रयाग , चमोली,उत्तरकाशी, पौड़ी के जिलाधकारी ने की छुट्टी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी दी है।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश-बर्फबारी से हालात बिगड़ सकते हैं। बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दो हजार मीटर की ऊंचाई तक के क्षेत्रों में भारी हिमपात हो सकता है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। शासन की तरफ से जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके। खासतौर पर चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मौसम में आए इस बदलाव की वजह प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का सक्रिय होना है। रेड अलर्ट जारी होने के बाद शासन की चिंता बढ़ गई है।