भारत निर्वाचन आयोग ने आज लोकसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तराखंड में एक ही चरण में 11 अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव संपन्न होगा. उत्तराखंड में लोकसभा की 5 सीटें हैं. इस समय उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
उत्तराखंड के सभी पांच लोकसभा सीटों पर कुल 77 लाख 17 हजार 126 मतदाता हैं. इनमें 36 लाख 45 हजार 47 महिला मतदाता हैं तो पुरुष मतदाताओं की संख्या 40 लाख 71 हजार 849 है. राज्य में सर्विस मतदाताओं की कुल संख्या 88 हजार 600 है. लोकसभा चुनाव के लिए कुल 11 हजार 235 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.