उत्तराखंड के सपूत जसवंत सिंह रावत पर बनी फिल्म रिलीज।
उत्तराखंड के उस वीर शहीद की कहानी बड़़े पर्दे पर रिलीज हो गई है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वो आज भी सीमा पर देश की रक्षा कर रहा है। जो भी ये फिल्म देख रहा है वो इस जांबाज सैनिक जसवंत सिंह रावत को सलाम कर रहा है। जसवंत सिंह रावत के किरदार को अविनाश ध्यानी ने जीवंत कर दिखाया है। फिल्म का हर एक सीन लाजवाब है। फिल्म की शुरुआत से लेकर आखिर तक कहानी को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। पहाड़ के इस युवा ने अपना सब कुछ इस फिल्म के लिए झोंक दिया है।
फिल्म देखने बाद दर्शकों ने इसे बेहतरीन करार दिया।