उत्तराखंड के राजभवन में 09 व 10 मार्च को आयोजित होगी पुष्प प्रदर्शनी “बसंतोत्सव-2019”
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में 09 व 10 मार्च को आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी “बसंतोत्सव-2019” की जानकारी मीडिया को दी। राज्यपाल ने कहा कि ’’इन दो दिनों में पुष्प उत्पादकों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। #Uttarakhand के स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। बच्चों को चित्रकला में उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। यहाँ की लोक संस्कृति, गीत संगीत का प्रदर्शन होगा। यह बसंतोत्सव वास्तव में उत्तराखण्ड की प्रकृति और संस्कृति का उत्सव है। मैं आपके माध्यम से देहरादूनवासियों तथा प्रदेशवासियों से अनुरोध करूंगी कि सपरिवार आएं और इस उत्सव के भागीदार बनें।’’
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि ‘‘फूल, खुशहाली व समृद्धि का प्रतीक होते हैं। बसंतोत्सव के माध्यम से हमारी कोशिश भी ये ही है कि कैसे उत्तराखण्ड के काश्तकारों विशेष तौर पर पर्वतीय क्षेत्रों के काश्तकारों के जीवन में समृद्धि व खुशहाली लाई जा सकती है।’’
उन्होंने कहा कि ‘‘राजभवन में बसंत उत्सव की परम्परा 2003 से प्रारम्भ की गई। पुष्प प्रदर्शनी के रूप में शुरू हुआ यह आयोजन दिनों-दिन लोकप्रिय होकर अब एक बडे सांस्कृतिक व आर्थिक महोत्सव का रूप ले चुका है। बसंतोत्सव केवल फूलों की प्रदर्शनी मात्र ही नहीं है बल्कि उत्तराखण्ड में ‘‘फ्लोरीकल्चर’’ की सम्भावनाओं का एक दर्पण है।’’