Spread the love

आयुक्त, गढ़वाल मण्डल डाॅ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने आज अपने कार्यालयी सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ डीएलआरसी की बैठक, गढ़वाल मण्डल डाॅ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने आज अपने कार्यालयी सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ डीएलआरसी की बैठक ली। बैठक में जनपद के सीडी रेश्यो (ऋण जमा अनुपात) कम होने तथा पलायन की दृष्टि से जनपद का राज्य में दूसरा स्थान होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बैंकर्स एवं रेखीय विभागों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बनाकर लोगों में जागरूकता लाते हुए क्षेत्र विशेषता के तहत धरातल पर कार्य करें। कहा कि जब तक योजना का लाभ संबंधित व्यक्ति को न मिले बैंक एवं रेखीय विभाग निरन्तर समन्वय बनाये रखेंगें। उन्होंने कार्याें में पारदर्शिता एवं सुविधा लाने हेतु एक ‘एप्प‘ बनाने का निर्देश दिया, जिसमें बैंक, रेखीय विभाग एवं आवेदक/काश्तकार की पत्रावलियों की जानकारी उपलब्ध हो। गढ़वाल आयुक्त ने उद्योग विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, एनआरएलएम आदि विभागों को आगामी 03 वर्ष तक के क्षेत्र विशेषता एवं कार्यों को सन्दर्भित रखते हुए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिये, जिस हेतु उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही गोल्डन जुबली के अवसर पर 29 जून, 2019 को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अपनीअपनी योजनाओं का उद्घाटन कराने के निर्देश दिये। वहीं लीड बैंक के मुख्य प्रबन्धक को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में प्रत्येक शाखा से दोदो के लक्ष्य आंवटित कर स्टार्टअप योजना के तहत 392 तथा स्टैंण्डअप के तहत 392 लोगों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिये, जबकि 30 का लक्ष्य प्रति ब्रांच मुद्रा ऋण हेतु निर्धारित करते हुए लाभान्वित करने के निर्देश दिये। महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र को 15 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य दिया, जिसको लेकर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, एपीडी, नाबार्ड, एलडीएम के साथ समन्वय एवं बैठक कर 15 दिन के भीतर प्रत्येक ब्लाॅक के ग्रामीण स्तर तक कार्यों की महत्वता को दृष्टिगत रखते हुए एक्शन प्लान के तहत प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। होमस्टै योजना में तेजी लाने हेतु उन्होंने नोडल अधिकारी सहित 04 सदस्यीय टीम बनाकर उक्त कार्य को टास्क के रूप में देने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया। गढ़वाल आयुक्त ने सीडी रेश्यो के कम प्रतिशत पर बैंकर्स के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एक माह के भीतर कार्य में सुधार न होने पर संबंधित बैंकर्स के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु डीएफएस को पत्र भेजा जायेगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि होमस्टै योजना के तहत प्रत्येक ब्लाॅक में एकएक गांव को चिन्ह्ति कर विकसित करने हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को पूर्व में ही निर्देशित किया गया है, जिसके तहत 06 ब्लाॅकों के चिन्ह्ति गांव की रिपोर्ट उपलब्ध हो चुकी है। उक्त गांवों में होमस्टै का संचालन स्वयं सहायता समूह के रूप में विकसित किया जायेगा। कहा कि गांवों के पारम्परिक घरों में सुविधा मुहैया कराने की जरूरत है। इन होमस्टै के संचालकों को एक्सपोजर ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन गढ़वाल मण्डल हरक सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह, एलडीएम नन्द किशोर शाह, सीएमओ डाॅ. बी.एस. जंगपांगी, एपीडी सुनील कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस. राणा, जिला उद्यान अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी, सीवीओ एस.के. सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी पौड़ी गढवाल।


Spread the love

By udaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *